महादेवी का जीवन परिचय

 

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय / mahadevi verma ka jivan parichay

महादेवी वर्मा - महादेवी वर्मा का जन्म सन् 1907 में फ़र्रुखाबाद में हुआ । इनके पिता का नाम बाबू गोविंदप्रसाद तथा माता का हेमरानीदेवी है । पिता इनके शिक्षा - विभाग में रहे हैं और माँ हृदय से भक्त थीं । तात्पर्य यह कि शिक्षित वातावरण में आस्तिकता के संस्कार इन्हें अपने घर से ही प्राप्त हुए ।



वर्ष 2007 उनका जन्म शताब्दी के रूप में मनाया गया। 27 अप्रैल 1982 को भारतीय साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से इन्हें सम्मानित किया गया था। गूगल ने इस दिवस की याद में वर्ष 2018 में गूगल डूडल के माध्यम से मनाया 










महादेवी वर्मा जी
Mahadevi4.jpg
जन्म२६ मार्च १९०७
फ़र्रुख़ाबादसंयुक्त प्रान्त आगरा व अवधब्रिटिश राज
मृत्यु11 सितम्बर 1987 (उम्र 80)
प्रयागराजउत्तर प्रदेशभारत
व्यवसायउपन्यासकार, कवयित्री, लघुकथा लेखिका
राष्ट्रीयताभारतीय
उच्च शिक्षासंस्कृतप्रयागराज विश्वविद्यालय से
अवधि/कालबीसवीं शताब्दी
साहित्यिक आन्दोलनछायावाद
उल्लेखनीय कार्यsयम
मेरा परिवार
पथ के साथी
उल्लेखनीय सम्मान1956: पद्म भूषण
1982: ज्ञानपीठ पुरस्कार
1988: पद्म विभूषण
जीवनसाथी

डॉक्टर स्वरूप नारायण वर्मा


Post a Comment

Previous Post Next Post