महादेवी वर्मा का जीवन परिचय / mahadevi verma ka jivan parichay
महादेवी वर्मा - महादेवी वर्मा का जन्म सन् 1907 में फ़र्रुखाबाद में हुआ । इनके पिता का नाम बाबू गोविंदप्रसाद तथा माता का हेमरानीदेवी है । पिता इनके शिक्षा - विभाग में रहे हैं और माँ हृदय से भक्त थीं । तात्पर्य यह कि शिक्षित वातावरण में आस्तिकता के संस्कार इन्हें अपने घर से ही प्राप्त हुए ।
वर्ष 2007 उनका जन्म शताब्दी के रूप में मनाया गया। 27 अप्रैल 1982 को भारतीय साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से इन्हें सम्मानित किया गया था। गूगल ने इस दिवस की याद में वर्ष 2018 में गूगल डूडल के माध्यम से मनाया
Tags:
Hindi shaitya