Jaishankar Prasad ka jivan Parichay जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय
जीवन परिचय:- जयशंकर प्रसाद बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार थे । उनका जन्म 1890 ईसवी में काशी के 'सुंघनी साहू' नामक प्रसिद्ध वैश्य परिवार में हुआ था । उनके यहां तंबाकू का व्यापार होता था। उनके पिता देवी प्रसाद और पितामह शिवरत्न साहू थे। इनके पितामह परम शिवभक्त और दयालु थे। उनके पिता भी अत्यधिक उदार और साहित्य प्रेमी थे। प्रसाद जी का बचपन सुखमय था। बाल्यकाल में ही उन्होंने अपनी माता के साथ धारा क्षत्र ओंकारेश्वर पुष्कर , उज्जैन और ब्रज आदिb तीर्थों की यात्राएं की। यात्रा से लौटने के बाद पहले उनके पिता का और फिर 4 वर्ष पश्चात उनकी माता का निधन हो गया।
रचनाएं:- जयशंकर प्रसाद हिंदी साहित्य के स्वनाम धन्य रत्न हैं। उन्होंने काव्य, कहानी उपन्यास , नाटक आदि सभी विधाओं पर अपनी लेखनी चलाई है।
काव्य- आंसू , कामायनी चित्राधार , लहर और झरना ।
कहानी- आंधी , इंद्रजाल , छाया , प्रतिध्वनि आदि।
उपन्यास- तितली , कंकाल और इरावती.।
नाटक- सज्जन , कल्याणी -परिणय , चंद्रगुप्त , स्कंद गुप्त , अजातशत्रु , प्रायश्चित , जन्मेजय का नाग यज्ञ , विशाखा और ध्रुवस्वामिनी आदि।
निबंध- काव्य कला एवं अन्य निबंध।
जयशंकर प्रसाद की मृत्यु (Death of Jaishankar Prasad)
जयशंकर प्रसाद की मृत्यु 15 नवंबर 1937 को बनारस उत्तर प्रदेश (भारत ) में हुई थी । 47 वर्ष की आयु में ही उनका देहांत हो गया था।
Tags:
Hindi shaitya