Xiaomi Mi MIX 2 इंडियन में लॉन्च , कीमत , फीचर , जाने क्या है खास
चाइन्स स्मार्टफोन कंपनी xiaomi ने भारत में अपने बेहद पतले बेजल वाले एमआई मिक्स 2 को लॉन्च कर दिया है, इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये 6 इंच डिस्प्ले वाला बेहद पाता फोन है या इसका अनुपात 18:9 का है। Xiaomi मिक्स 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ka प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। एमआई मिक्स 2 की फोन की बॉडी सिरामिक की है। Xiaomi Dwara es Saal bhartiye Market me लॉन्च किया गया ये पहला फ्लैगशिप स्मार्ट फोन
Xiaomi ka ye Smartphone 35999 rupay indian मे बेचा जाएगा. Honor 8 Pro or One plus 5 पहले से मार्केट में है जिनसे ज़ियामी के मील मिक्स 2 की सीधी टक्कर रहीगी । शाओमी ने इंडिया मी मी मिक्स 2 के 6 जीबी रैम या 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को लॉन्च किया है। फिल्हाल इसके अलावा किसी या वेरिएंट को लॉन्च की जानकारी अभी श्याओमी ने नहीं दी है। मगर अनुपम लगा जा सकता है कि ऐसे या भी वेरिएंट मार्केट में आ सकता है। mi मिक्स 2 एपको फ्लिपकार्ट या मील की आधिकारिक वेबसाइट पे मिलेगा जहान से ऐप में ऑनलाइन खारिद पायेंगे।
Xiaomi Mi MIX 2 Specification
6 इंच की क्यूएचडी (1440×2880) की डिस्प्ले मिली है जो 18:9 के अनुपात के साथ आती है। पीपीआई (पिक्सेल प्रति इंच) 403 फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 दिया गया है जो फोन को कफी फास्ट बनाना है। 6 जीबी राम के साथ इसका पहला वेरिएंट इंडिया में लॉन्च हो रहा है।
कैमरे की बात करे तो इसमे सोनी का 12 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आईएमएक्स 386 सेंसर दिया गया है जो आपको स्टेबल पिक्चर लेने में कफी अच्छा रिस्पॉन्स देगा। एलईडी फ्लैश सपोर्टेड फ्रंट मी एपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है जो फेस डिडक्शन फीचर के साथ आता है।
कैमरे की बात करे तो इसमे सोनी का 12 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आईएमएक्स 386 सेंसर दिया गया है जो आपको स्टेबल पिक्चर लेने में कफी अच्छा रिस्पॉन्स देगा। एलईडी फ्लैश सपोर्टेड फ्रंट मी एपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है जो फेस डिडक्शन फीचर के साथ आता है। es phone me apko 128 GB ki इंटरनल स्टोरेज दी जाति है या अलग से स्टोरगे बढ़ने का कोई ऑप्शन आपको नहीं मिलता है। मी मिक्स 2 4जी वोल्ट सपोर्टेड स्मार्टफोन है वाईफाई 802.11 सपोर्ट भी है एस्मे ए जीपीएस का यूज किया गया है। ब्लूटूथ की बात करे तो ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल किया गया है जो ब्लूटूथ v5.0 है। Usb Type C ka support इसमें आपको मिलता है Mi मिक्स 2 लगभाग 185 ग्राम का फोन है डाइमेंशन्स 151.80×75.50×7.70 इसमें battry आपको 3400 mah की मिलती है
esme apko कंपास सेबसर , प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, बैरीमीटर सेंसर मिलेंगे। डुअल सिम (जीएसएम और जीएसएम) या दोनो ही नैनो सिम लगाएंगे एपको एमआई मिक्स टू एंड्रायड स्मार्टफोन होगा जो मिउई 9 आधारित होगा। या अभी फिल्हाल आपको इसमे एंड्रॉइड एन देखने को मिल सकता है मगर ऐप जल्द ही वह एंड्रॉइड ओ पे अपडेट कर पाएंगे। बैट्री नॉन रिमूवल होगी ब्लैक कलर
Piece बात करें तो आपको लगभग इंडिया में ₹35999 में मिलेगा आप इसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन से खरीद सकते हैं
फोन मुझे काम की बात की जाए तो फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का काम लगता है या ऐसे दसरे वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया गया है। ये आपने कीमत मुझे एक अच्छा फोन है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। किसी भी सॉल या सुझव के लिए ऐप हम कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
Have a nice day 🤗
# Please share your friends. #