Blogging से पैसे कैसे कमाए blogging se paise kamaye

 Blogging Kya Hai – यदि आप हमारे  इस Article को पढ़ रहे है तब अपने  कही न कही Blogging शब्द को सुना  ही होगा  ऐसे में आपके मन में भी यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर Blogging का मतलब क्या होता है और Blog क्या  होता है  



Blogger किसे कहते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम  से  आपको मैं Blogging क्या है (Blogging Kya Hai) और Blogging से संबंधित सभी  चीजों के बारे  में विस्तार से बताने जा रहा हूं।





आज इंटरनेट के जमाने में ऐसे बहुत सारे  लोग हैं जो इंटरनेट पर Blogging और दूसरे तरह के मार्केटिंग के काम करके महीने का लाख रुपया भी कमाते हैं और पहले के समय में जब इंटरनेट नया-नया आया था तब कोई व्यक्ति अगर  आपसे बोलता इंटरनेट से पैसा भी कमाया  जाता है तब शायद  आप ना मानते  हैं 



जब आप इस तरह  के किसी fake तरीके पर काम करते है तो आपको कुछ हासिल  नही हो पाता और आपको लगने लगता है कि इंटरनेट  से पैसे नही कमाए जा सकते है दोस्तो  इस पोस्ट में हम बात  करेंगे ऐसे तरीके  के बारे में जो आज  के समय  में हर कोई उस पर  काम करके  पैसे कमा  रहा है जिसे Blogging कहते है तो चलिये पहले  समज  लेते है कि Blogging, Blog, और Blogger क्या होता है।



अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा  सकता है और गूगल  ने इसका  इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई  आसानी से इस्तमाल  कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है 




Blogging kis subject(visy) pr kre

Ans- आप blogging किसी  भी विषय   पर कर सकते है जैसे खेल , स्पोर्ट्स , इंटेरेंमेन्ट , हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में   आपकी  रुचि  हो आप उसी तरह का अपना Blog और  वेबसाइट बना सकते  है 






Post a Comment

Previous Post Next Post